ईरान और कुवैत के बीच हुए युद्ध में जब एयर इंडिया ने कुवैत से भारतीयों को किया था एयरलिफ्ट, जानिए पूरी कहानी
|1990 में जब सद्दाम हुसैन ने कुवैत पर हमला किया था तो एयर इंडिया के विमान वहां से एक लाख सत्तर हज़ार लोगों को सुरक्षित भारत लाए थे। जानिए क्या थी पूरी कहानी और कैसे भारत ने उस समय 1 लाख 70 हजार लोगों को कुुवैत से बाहर निकाला था।