इस लड़की की PHOTOS हो रहीं वायरल, 13 की उम्र में बनने जा रही करोड़पति

इंटरनेशनस डेस्क. अमेरिकन टीवी शो में दिखने के बाद से वायरल हुई 13 साल की डेनियल ब्रिगोली जल्द सुपर रिच बनने वाली हैं। एक अमेरिकन वेबसाइट का दावा है कि वो 2017 के आखिरी तक मिलेनियर बन जाएंगी। बढ़ती फैन्स फॉलोइंग के चलते हर एक छोटे से शो में जाने के लिए भी उनकी फीस काफी बढ़ गई है। 83 लाख फॉलोअर्स के साथ इंस्टाग्राम पर हैं स्टार…   – डेनियल ने म्यूजिक फेस्टिवल में पब्लिक अपीयरेंस के लिए 32,000 पाउंड (26 लाख रुपए) फीस ली थी।  – टीएमजे के मुताबिक, वो अपने फैन्स से मिलने और उनके वेलकम के लिए 30000 पाउंड (24 लाख रु.) तक फीस लेती हैं।  – सेलिब्रिटी नेट वर्थ वेबसाइट के मुताबिक, डेनियल इंस्टाग्राम पर फिट टी और पोस्टमेट्स जैसे प्रोडक्ट की प्लेसमेंट कर रही हैं।  – इंस्टाग्राम पर 83 लाख फॉलोअर्स के साथ उनकी एक सिंगल पोस्ट से 40 हजार पाउंड से ज्यादा की कमाई हो सकती है। – वेबसाइट के मुताबिक, फैन्स से मिलने की फीस और अपने काम के चार्ज को शामिल करते हुए अनुमानित तौर पर उनकी नेट वर्थ अभी 150,000 पाउंड (सवा करोड़ रु.) पहुंच रही है।  – वेबसाइट का कहना है कि ऐसे में संभव है कि डेनियल 2017 के आखिर तक…

bhaskar