इस रियलिटी शो के पहले कंटेस्टेंट बने \’बिग बॉस\’ के मनवीर, स्पेन में करेंगे शूटिंग

मुंबई. 'बिग बॉस-10' के विनर मनवीर गुर्जर एक बार फिर टीवी रियलिटी शो में दिखाई देंगे। खबरें हैं कि मनवीर पॉपुलर रियलिटी शो 'खतरों के खिलाड़ी' सीजन 8 के पहले कंटेस्टेंट बन गए हैं। दरअसल मनवीर को काफी टाइम पहले शो के लिए अप्रोच किया गया था, जिस पर उन्होंने हां कह दी है। ऐसा पहली बार होगा जब मनवीर स्टंट बेस्ड रियलिटी शो में नजर आएंगे। शूटिंग के लिए स्पेन जाएंगे मनवीर…   मनवीर ने शो में हिस्सा लेने के लिए हां कह दी है। इसी के साथ मनवीर 'खतरों के खिलाड़ी' के पहले कंटेस्टेंट बन गए हैं। सोर्सेज की मानें तो मनवीर मार्च 28 को स्पेन के लिए रवाना होंगे। जहां वो 'खतरों के खिलाड़ी' की शूटिंग शुरु करेंगे। 'बिग बॉस' के इन कंटेस्टेंट को भी मिला ऑफर 'खबरों के खिलाड़ी' में मनवीर शो का हिस्सा होंगे। साथ ही खबरों की मानें तो, शो के लिए कंटेस्टेंट मन्नू पंजाबी और रोहन मेहरा को भी अप्रोच किया गया था। लेकिन अभी उन्होंने इस पर कोई रिएक्शन नहीं दिया है।    आगे की स्लाइड्स में देखें PHOTOS….

bhaskar