इस देश से सबसे ज्यादा हथियार खरीदता है इंडिया, पाकिस्तानियों की एंट्री बैन

इंटरनेशनल डेस्क. इजरायल आज (1 मई) को अपना मेमोरियल डे मना रहा है। इजरायल देश के लिए शहीद होने वाले सैनिकों को श्रद्धांजलि देने के लिए साल में एक दिन तय करता है। इजरायल मिनिस्ट्री के मुताबिक साल 2016-17 के दौरान इस बार 60 सैनिक आतंकी वारदातों में शहीद हुए और 37 घायल हुए। साल 1860 से अब तक इजरायल में आतंकी घटनाओं में 23,544 लोगों (आर्मी, पुलिस और आमजन सहित) की जान जा चुकी है। बता दें कि इजरायल दुनिया का ऐसा देश है जो अपने देश की सुरक्षा के लिए किसी भी हद तक जा सकता है। इजरायल ने आतंकियों को मारने के ऐसे-ऐसे उदाहरण पेश किए हैं, जिसने पूरी दुनिया को सोचने पर भी मजबूर कर दिया है। भारत से मजबूत रिलेशन…   इजरायल चारों तरफ से अपने कट्टर दुश्मन देशों से गिरा हुआ है, जो किसी भी तरह उसका खात्मा चाहते हैं। लेकिन, आज इजरायल इतना ताकतवर देश बन चुका है कि उससे टकराने की हिम्मत कोई नहीं करता। वहीं, इजरायल और भारत के बीच रणनीतिक साझेदारी काफी मजबूत है। इजरायली हथियारों का सबसे बड़ा खरीदार भी भारत ही है।   पाकिस्तानी नहीं जा सकते इजरायल भारत का नंबर एक दुश्मन पाकिस्तान भी इजरायल को…

bhaskar