‘इसका क्या मतलब है?’ अजहर महमूद की नियुक्ति पर पूर्व पाक क्रिकेटर ने उठाए सवाल, PCB को लिया आड़े हाथ

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) अजहर महमूद को टीम का अंतरिम हेड कोच नियुक्त करने को लेकर सवालों के घेरे में आ गया है। विकेटकीपर-कामरान अकमल ने सवाल उठाते हुए पीसीबी की आलोचना की। अकमल ने कहा कि महमदू की नियुक्ति के पीछे का तर्क नहीं समझ पा रहे हैं कि नियुक्ति की क्यों गई है।

Jagran Hindi News – cricket:apni-baat