इराक: संसद में घुसे प्रदर्शनकारी, सांसदों को बना लिया बंधक

बगदाद. शिया नेता मुक्तादा अल सद्र के नेतृत्व में सैकड़ों प्रदर्शनकारियों ने संसद के ग्रीन जोन पर लगे गेट को तोड़ दिया। संसद में घुसकर तोड़फोड़ और लूटपाट की। ये लोग नई कैबिनेट गठन करने की मांग कर रहे हैं। इनका कहना है कि प्रधानमंत्री पीएम हैदर अली के मंत्री भ्रष्टाचार में लिप्त हैं। इनके आतंकी संगठन आईएस से भी ताल्लुकात हैं।  चेतावनी देकर छोड़ा: प्रदर्शनकारियों ने संसद से भाग रहे सांसदों को रोक लिया। उन्हें संसद भवन में बंधक बना लिया। कुछ देर बाद इन्हें रिहा कर दिया। प्रदर्शनकारियों ने कहा कि ग्रीन जोन में यह आपका आखिरी दिन है।    बगदाद में आपातकाल  – इनकी मांग है कि पीएम हैदर अल अपने मंत्रियों को हटाकर उनकी जगह निष्पक्ष लोगों को लाएं। – मगर ताकतवर राजनीतिक पार्टियां प्रस्ताव के खिलाफ हैं।  – ग्रीन जोन में राष्ट्रपति भवन, प्रधानमंत्री का कार्यालय होने के साथ ही अमेरिकी और कई अन्य देशों के दूतावास हैं।

bhaskar