इनऑपरेटि पीएफ अकाउंट्स से पैसा निकालने के लिए ईपीएफओ ने शुरू की ऑनलाइन हैल्पडेस्क
|नई दिल्ली। एम्प्लॉईज प्रोविडेंट फंड ऑर्गेनाइजेशन (ईपीएफओ) ने इनऑपरेटिव अकाउंट्स से अकाउंट होल्डर्स के पैसे को उनके मौजूदा पीएफ अकाउंट में ट्रांसफर करने या विड्रॉल के लिए खास मुहिम शुरू की है। करीब 8 करोड़ इनऑपरेटिव अकाउंट्स में इस समय कम से कम 20000 करोड़ रूपए जमा है। कुछ साल पहले ही ईपीएफओ ने इनऑपरेटिव अकाउंट्स पर ब्याज देना बंद कर दिया था। इनऑपरेटिव अकाउंट्व वह अकाउंट्स हैं जिनमें तीन साल से कोई ट्रांजेक्शन नहीं किया गया है। रिटायरमेंट फंड मैनेजर ने इन अकाउंट्स में जमा पैसे पर ब्याज देना बंद कर दिया है। केंद्रीय प्रोविडेंट फंड कमिशनर के के जलान का अनुमान है कि इन खातों में 20000 करोड़ से 40000 करोड़ रूपए तक जमा है, हालांकि ऑडिट रिपोर्ट के मुताबिक यह रकम 27000 करोड़ रूपए है। बुधवार को लेबर मिनिस्टर बंडारू दत्तात्रे ने ऑनलाइन हैल्पडेस्क लॉन्च की जिसकी मदद से पीएफ अकाउंट होल्डर्स अपने इनऑपरेटिव अकाउंट के बैलेंस को सैटल कर सकेंगे। दत्तात्रे ने कहा कि सरकार इनऑपरेटिव अकाउंट्स में जमा हर कर्मचारी के पैसे को उसे लौटाना चाहत