‘इतने बड़े आदमी होकर भी…’ Deepika Padukone ने L&T चेयरमैन के 90 घंटे काम करने वाले बयान को बताया शॉकिंग
|बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण ने लार्सन एंड टर्बो के चेयरमैन एनएस सुब्रह्मण्यन के बयान पर आपत्ति जताई है। दरअसल उन्होंने एक बयान दिया था कि कर्मचारियों को रविवार को भी काम करवाना चाहिए क्योंकि वो घर पर बैठकर बीवी का मुंह देखकर क्या करेंगे। सुब्रह्मण्यन के अनुसार लोगों को 90 घंटे काम करना चाहिए। अभिनेत्री दीपिका ने इस पर नाराजगी जताई है।