इंदौर में 436 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले, सात की हुई मौत
|कोरोना संक्रमण के कहर के बीच इंदौर में गुरवार को फिर 436 नए संक्रमित मरीज मिले। 2648 सैंपलों की जांच की गई। इसके आधार पर आकलन करें तो संक्रमण दर 16 फीसद तक पहुंच गया। यहां कुल 531 लोगों की मौत हो चुकी है।