इंदौर में दलहनों में घट-बढ़, दालों में ग्राहकी
|इंदौर, 18 जुलाई :भाषा: दलहनों की उपलब्धता कम होने से स्थानीय संयोगितागंज अनाज मंडी में चना और तुअर सहित विभिन्न दलहनों के हाजिर भाव उुपर-नीचे हुए।
मंडी मेंं चना 5250 रुपये प्रति ंिटल तथा निमाड़ी तुअर 3650 अरहर रुपये प्रति ंिटल तक बिकी। महाराष्ट्र से मूंग की सीमित आवक हुई। कच्चे मालों की घट-बढ़ के साथ दालों में उठाव बताया गया। अनाज में कामकाज सामान्य रहा। गेहूं की आवक करीब 2,500 बोरी की बताई गई।
दलहन:
चना कांटा 5100 से 5150, देशी 4900 से 5000, डबल डॉलर चना 10500 से 11000, मसूर 3400 से 3450, मीडियम 3000 से 3100, मूंग 4300 से 4400, मीडियम 3900 से 4000, तुअर अरहर निमाड़ी: 3500 से 3600, महाराष्ट्र सफेद तुअर 3900 से 3950, उड़द 4100 से 4200, मीडियम 3600 से 3700 रुपये प्रति ंिटल।
दाल
चना दाल 6600 से 7000, आयातित चना दाल 6500 से 6700
तुअर अरहरदाल : सवा नंबर 5300 से 5400, तुअर दाल फूल 5800 से 6000, तुअर दाल बोल्ड 6250 से 6350, आयातित तुअर दाल 5550 से 5750
मसूर दाल 4450 से 4750
मूंग दाल 5600 से 6000, मूंग मोगर 5900 से 6300
उड़द दाल 6200 से 6400, उड़द मोगर 6400 से 7200 प्रति ंिटल।
अनाज
गेहूं हल्का 1600 से 1630, लोकवन 1650 से 1750, बढिय़ा 1800 से 1850, गेहूं 147 1600 से 1700, बढिय़ा 1750 से 1850, चंद्रौसी 3000 से 3200 रुपये प्रति ंिटल।
ज्वार 1300 से 1400, सीएच फाइव 1350 से 1500, देसी 2000 से 2100 रुपये प्रति ंिटल।
मक्का 1410 से 1430 रुपये प्रति ंिटल।
गेहूं मिल डिलीवरी भाव
इंदौर, देवास, पीथमपुर 1680 से 1690, जलगांव, अमलनेर, धूलिया 1770 से 1780, थाणा 1900, खपोली 1950, औरंगाबाद 1860, अहमदनगर 1880 तथा बंगलुरू 2000 रुपये प्रति ंिटल।
पीली मक्का डिलीवरी भाव
इंदौर डिलीवरी 1480 तथा आणंद 1510 रुपये बिकी।
आटा-मैदा
गेहूं आटा 980 से 990, मैदा 1020 से 1030, रवा 1080 से 1090 तथा बेसन 3580 रुपये प्रति 50 किलो।
चावल
बासमती 8000 से 8500, तिबार 7000 से 7500, दुबार 6000 से 6500, मिनी दुबार 5000 से 5500, मोगरा 3000 से 4500, बासमती सैला 4500 से 6500, कालीमूंछ 5400 से 5500, राजभोग 4400 से 4500, दुबार 3500 से 4000, परमल 2300 से 2500, हंसा सैला 2250 से 2450, हंसा सफेद 2100 से 2250, पोहा 2800 से 3200 रुपये प्रति ंिटल।
भाषा सं. हर्ष
मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।
बिज़नस न्यूज़, व्यापार समाचार भारत, वित्तीय समाचार, News from Business