इंदिरा से पहली मुलाकात को लेकर डरी थीं सोनिया, कहा- मुझे लगता है सास की छवि ही डरावनी होती है, खासकर होने वाली सास की

इलाहाबाद. लंबे वक्त के बाद कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने इंदिरा गांधी के बारे में ढेरों बातें की। पहली भेंट से लेकर इंदिरा गांधी के निधन तक। जब उनसे पूछा गया कि आप इंदिराजी से डरी क्यों थीं, तो सोनिया ने कहा- "सास की छवि ही डरावनी होती है। खासकर होने वाली सास की। इसलिए घबराई हुई थी।" लेकिन एक बात अच्छी रही कि उन्होंने मुझसे कहा- "डरो मत। मैं तुम्हें समझ सकती हूं। मैंने भी प्यार किया था।" लंदन में इंदिराजी से मिलने से पहले मैं इतनी नर्वस थी कि पैर ठंडे पड़ गए…     – न्यूज चैनल आज तक के राजदीप सरदेसाई को दिए इंटरव्यू में सोनिया गांधी ने कहा कि वह जल्द ही किताब लिखने वाली हैं।   # सवाल: इंदिरा गांधी से आपकी पहली मुलाकात कब हुई थी, याद है आपको? – 1965 में। इंदिराजी को राजीव और मेरे बीच नजदीकियों की खबर लग गई थी। वो न्यूयाॅर्क से लौटते समय लंदन में रुकीं। राजीव ने मुझे उनसे मिलने को कहा। मैं इतनी नर्वस थी कि पैर ठंडे पड़ गए। पहले दिन तो मिली ही नहीं।   # सवाल: क्या वो तब प्रधानमंत्री थीं? – नहीं। राजीव ने अगले दिन समय लिया। तब इंदिराजी से…

bhaskar