इंडोनेशिया में बस पलटने से 27 लोगों की मौत
|जकार्ता
इंडोनेशिया के जावा द्वीप पर घरेलू पर्यटकों को ले जा रही एक बस के दुर्घटनाग्रस्त होने से कम से कम 27 लोगों की मौत हो गई और 16 अन्य घायल हो गए। बस में कम से कम 40 यात्री सवार थे। बस ने एक मोटरबाइक को पश्चिमी जावा प्रांत के सुबांग क्षेत्र में टक्कर मार दी थी, जिसकी वजह से बस कई बार पलट गई।
इंडोनेशिया के जावा द्वीप पर घरेलू पर्यटकों को ले जा रही एक बस के दुर्घटनाग्रस्त होने से कम से कम 27 लोगों की मौत हो गई और 16 अन्य घायल हो गए। बस में कम से कम 40 यात्री सवार थे। बस ने एक मोटरबाइक को पश्चिमी जावा प्रांत के सुबांग क्षेत्र में टक्कर मार दी थी, जिसकी वजह से बस कई बार पलट गई।
बस में सवार ज्यादातर यात्री जावा के बंटेन प्रांत के थे और वे गर्म पानी का झरना देखने जा रहे थे। पुलिस इस टक्कर की जांच कर रही है लेकिन उन्हें संदेह है कि घटना के समय वाहन का ब्रेक फेल हो गया था। सभी पीड़ितों को बस से निकालकर एक स्थानीय अस्पताल ले जाया गया है।
मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।