इंडिया ओपन गोल्फ में खेलेंगी टाइगर वुड्स की भतीजी

गुड़गांव

लेडीज प्रफेशनल गोल्फ असोसिएशन (एलपीजीए) की उदीयमान सितारा दिग्गज गोल्फ खिलाड़ी टाइगर वुड्स की भतीजी चेयेन्ने निकोले वुड्स महिला इंडिया ओपन के आगामी संस्करण का मुख्य आकर्षण होंगी।

पुनर्निर्मित डीएलएफ गोल्फ एंड कंट्री क्लब में 23 से 25 अक्टूबर तक चलने वाले इंडिया ओपन की इनामी राशि इस वर्ष बढ़ाकर तीन लाख डॉलर से चार लाख डॉलर कर दी गई है, जो इस टूर्नमेंट को महिला गोल्फ खिलाड़ियों के लिए और आकर्षक साबित होगा। चेयेन्ने के अलावा इंडिया ओपन के आगामी संस्करण में ग्वालेडीस नोसेरा, मेलिसा रीड, बेकी ब्रेवर्टन और थिडापा सुवान्नापुरा प्रमुख दावेदारों में से हैं। चेयेन्ने का यह पहला भारत दौरा होगा और अमेरिका का इस पेशेवर खिलाड़ी का मकसद अपने इस दौरे को यादगार बनाना रहेगा।

लेडीज यूरोपीयन टूर (एलईटी), लेडीज एशियन गोल्फ टूर (एलएजीटी) और भारतीय महिला गोल्फ संघ (डब्ल्यूजीएआई) तीनों संस्थाओं द्वारा मान्यता प्राप्त देश के सर्वप्रतिष्ठित इस टूर्नमेंट में वाणी कपूर, शर्मिला निकोलेट और वैशवी सिन्हा भारत की ओर से खिताब की प्रबाल दावेदारों में होंगी। गत चैंपियन ग्वालेडीस नोसेरा शानदार फॉर्म में चल रही हैं और मोरक्को में लालामेरेयम कप खिताब जीतकर यहां आ रही हैं। सुवन्नापूरा और मेलीजा रीड इस वर्ष इंडिया ओपन से जुड़ने वाली दो और बड़ी खिलाड़ी हैं।

(भारतीय गोल्फर वाणी कपूर)

हीरो महिला प्रफेशनल गोल्फ टूर में अब तक चार खिताब जीत चुकीं तथा एशियन टूर ऑर्डर ऑफ मेरिट में शीर्ष पर चल रहीं वाणी कपूर से भारत को सर्वाधिक उम्मीद रहेगी। घरेलू दर्शकों और माहौल की वजह से दिल्ली की वाणी का टूर्नमेंट में दावेदारी और भी मजबूत हो जाती है, वहीं शर्मिला और वैशवी के अलावा गैर पेशेवर गोल्फ में अंतर्राष्ट्रीय स्तर के दो खिताब जीतकर तेजी से उभरीं अदिती अशोक पर भी सभी की निगाहें रहेंगी।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।

Navbharat Times