इंडिगो फ्लाइट में बम की धमकी के बाद चेन्नई में इमरजेंसी लैंडिंग, मुंबई से फुकेट के लिए भरी थी उड़ान
मुंबई से थाईलैंड जा रही इंडिगो की फ्लाइट 6E 1089 को बम की धमकी के बाद चेन्नई में इमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ी। जांच में धमकी झूठी निकली। एयरलाइन ने यात्रियों की सुरक्षा को प्राथमिकता बताते हुए कहा कि फुकेट एयरपोर्ट पर रात्रि कर्फ्यू के चलते यात्रा में देरी हुई। यात्रियों को असुविधा से बचाने के लिए नाश्ता दिया गया और अपडेट दिए गए।
