इंडिगो के COO प्रोक शावर पर पूर्व एंप्लॉयर गोएयर ने लगाया डेटा चोरी का आरोप
| यह भी पढ़ें: इंडिगो ए-320 नियो विमानों में फिर गड़बड़ी
प्रोक इससे पहले गोएयर में मैनेजिंग डायरेक्टर थे और फरवरी 2018 में इंडिगो जॉइन किया था। प्रोक पर उनकी पूर्व कंपनी ने गोपनीय डेटा चोरी का आरोप लगाया है। इसको लेकर उनके खिलाफ बॉम्बे हाई कोर्ट में केस दायर किया गया है। मिंट की रिपोर्ट के मुताबिक, इंडिगो जॉइन करने के एक सप्ताह बाद ही उनके खिलाफ केस किया गया।
प्रोक के वकील ने कोर्ट से कहा है कि वे इंडिगो से जुड़े किसी गोपनीय डेटा का इस्तेमाल, कॉपी, पब्लिश या डिसक्लोज नहीं करेंगे। 14 मार्च को कोर्ट ने गोपनीयता बरकरार रखने की शर्त पर प्रोक के वकील को डॉक्युमेंट्स देखने की इजाजत दी।
यह भी पढ़ें: इंडिगो के वकील से प्रेजिडेंट तक, आदित्य घोष ने कैसे इंडिगो को सफल बनाया
रिपोर्ट के मुताबिक, 27 अप्रैल को हुई पिछली सुनवाई के दौरान वरिष्ठ वकील जनक द्वारकादास प्रोक की ओर से पेश हुए और कहा कि कंपनी अब केस को सेटल नहीं करना चाहती। यदि कंपनी ने ऐसा संकेत दिया होता तो हम आगे बढ़े होते। अगली सुनवाई अब 15 जून को होगी।
ऑस्ट्रिया में जन्मे प्रोक ने गो एयर को सीईओ के रूप में 2015 में जॉइन किया था। वह अप्रैल 2016 तक इसके मैनेजिंग डायरेक्टर थे। इससे पहले वह जेट एयरवेज को भी अपनी सेवाएं दे चुके हैं।
मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।
Latest Business News in Hindi – बिज़नेस समाचार, व्यवसाय न्यूज हिंदी में | Navbharat Times