इंटीमेट सीन शूट करने के लिए एक्टर्स को अपनानी पड़ती है यह तकनीक, सच्चाई कर सकती है हैरान
|फिल्मों या वेब सीरीज में अक्सर हीरो और हीरोइन के बीच रोमांटिक सीन दिखाए जाते हैं। रुपहले पर्दे पर चुंबन का दृश्य कहानी के पार्ट का आम बात हो गया है। चाहे ओटीटी हो या फिल्म या फिर वेब सीरिज कहानी में रोमांस के एंगल को दिखाने के लिए चुंबन एक जरूरी चीज हो गई है। लेकिन इस तरह के सीन को शूट करने की एक तकनीक होती है।