इंग्लैंड के कोच ब्रेंडन मैकुलम को पसंद नहीं है बैजबॉल शब्द, कहा- लोगों ने गलतफहमियां पाल ली हैं
|ब्रेंडन मैकुलम के इंग्लैंड का कोच बनने के बाद बैजबॉल शब्द इंटरनेशनल क्रिकेट में काफी मशहूर हुआ। इसका मतलब था कि किसी भी स्थिति में आक्रामक क्रिकेट खेलना है। हालांकिमैकुलम को ये शब्द पसंद नहीं है। उन्होंने कहा है कि बैजबॉल को लेकर कई लोगों ने गलतफहमी पाल ली है।