आसियान सम्मेलन: चांदनी चौक में एक्शन
|अगले माह राजधानी में होने वाले आसियान इंडिया व्यापार व निवेश सम्मेलन को देखते हुए नॉर्थ एमसीडी ने चांदनी चौक इलाके को संवारने के लिए एक्शन शुरू कर दिया है। इस अभियान के तहत बाजार और आसपास के इलाकों से अतिक्रमण हटाया जा रहा है ताकि वहां सड़कें और फुटपाथ क्लियर हो सकें। यह अभियान लगातार जारी रहेगा।
केंद्र सरकार की ओर से नॉर्थ एमसीडी को यह संदेश पहुंच चुका है कि सम्मेलन के दौरान आसियान के प्रतिनिधि और उनके साथ का स्टाफ पुरानी दिल्ली के ऐतिहासिक स्थलों को देखने का कार्यक्रम बना सकते हैं, साथ ही चांदनी चौक इलाके में भी कर सकते हैं। उन्हें कोई परेशान न हो और न ही पुरानी दिल्ली की कोई निगेटिव इमेज प्रतिनिधियों तक पहुंचे, इसके लिए वहां अतिक्रमण व अवैध निर्माण के खिलाफ अभियान चलाया जाए और लालकिला, चांदनी चौक बाजार और उसके आसपास के अलावा जामा मस्जिद के परिसर को भी सुधारा जाए। इसी को देखते हुए वहां एक्शन शुरू हो चुका है।
नॉर्थ एमसीडी के सिटी-सदर पहाड़गंज जोन की डीसी रुचिका कत्याल के नेतृत्व यह अभियान जारी है। पिछले दिनों एमसीडी के तोड़फोड़ दस्ते ने सुभाष मार्ग, लालकिला मेट्रो स्टेशन, जैन मंदिर के आसपास और एस्प्लेनेड रोड से अतिक्रमण हटाया है। इसके अलावा सड़कों व फुटपाथों पर लगे बोर्ड भी उतार दिए गए हैं। सूत्र बताते हैं कि आज यह अभियान जामा मस्जिद स्थित मीना बाजार में चलाया जाएगा। डीसी रुचिका ने माना कि यह अभियान आसियान सम्मेलन को देखते हुए चलाया जा रहा है, इसके अलावा भी यहां के सिस्टम को दुरुस्त किए जाने के लिए यह अभियान लगातार चलाया जाना जरूरी है। उन्होंने कहा कि यह अभियान लगातार चलता रहेगा।
गौरतलब है कि चांदनी चौक सुधार को लेकर हाल ही में मेयर प्रीति अग्रवाल, कमिश्नर मधुप व्यास व आला अफसरों ने पुरानी दिल्ली का दौरा किया और वहां के हालात का जायजा लिया था। इस दौरे में उनके साथनिगम पार्षद रवि कप्तान, नवीन त्यागी, आले मोहम्मद, सुल्ताना आबाद आदि भी शामिल थे। उन्होंने वहां कई इलाकों का दौरा किया लेकिन उनका फोकस ऐतिहासिक जामा मस्जिद और चांदनी चौक बाजार था। जामा मस्जिद के आसपास घूमने पर इस टीम ने मस्जिद के गेट नंबर तीन के आगे से अनधिकृत होर्डिंग को हटाने के निर्देश दिए। मेयर के अनुसार आसियान बैठक के दौरान कई देशों से आए हुए डेलीगेट्स दिल्ली के विभिन्न ऐतिहासिक स्मारकों व स्थलों को देखने आएंगे इसलिए निगम द्वारा सफाई व्यवस्था को बेहतर से बेहतर करना आवश्यक हैं। मेयर ने जामा मस्जिद के गेट संख्या एक के निरीक्षण के दौरान मस्जिद के सभी द्वारों के आसपास सौंदर्यीकरण करने के आदेश दिए। उन्होंने कहा कि जामा मस्जिद के पार्के के सफाई व्यवस्था का विशेष ध्यान रखा जाए और ये सभी कार्य एक जनवरी तक पूरे हो जाएं।
मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।
Delhi Political News in Hindi, दिल्ली राजनीति समाचार, खबर , Delhi Politics News