आरोपों के बाद गृह सचिव अनिल गोस्वामी की छुट्टी, एलसी गोयल संभालेंगे पदभार
|शारदा घोटाले में गिरफ्तार किए गए पूर्व सांसद मतंग सिंह के मसले में दखलअंदाजी करने के कारण अनिल गोस्वामी को केंद्रीय गृह सचिव पद से हटा दिया गया है. गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने यह फैसला किया है. ग्रामीण विकास सचिव एलसी गोयल उनकी जगह लेंगे.