आरोपी संग मिली ‘गैंगरेप पीड़िता’
|गामा-2 सेक्टर स्थित म्यूजिक अकैडमी में गैंगरेप का आरोप लगाने वाली किशोरी एक आरोपी के साथ हरिद्वार से मिली है। पुलिस का कहना है कि आरोपी युवक किशोरी का बॉयफ्रेंड है और किशोरी उसे बेकसूर बता रही है। हालांकि, पुलिस ने उसे नाबालिग को भगाने और रेप के आरोप में जेल भेज दिया है। बता दें कि जून में कासना कोतवाली में 5 लोगों के खिलाफ किशोरी के साथ म्यूजिक अकैडमी में गैंगरेप की रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी। आरोप था कि म्यूजिक सेंटर में इसके संचालक प्रफुल्ल कुमार, टीचर शरद और प्रशांत सहित 4 आरोपियों ने गैंगरेप किया, जबकि बॉयफ्रेंड मनीष घर पर आकर रेप किया। पुलिस ने शरद और प्रफुल्ल को अरेस्ट करके जेल भेज दिया, जबकि मनीष, प्रशांत सहित तीन आरोपी फरार चल रहे थे। कासना पुलिस ने बताया कि पांच दिन पहले किशोरी घर से लापता हो गई थी। परिजनों ने मंगलवार को फरार आरोपियों पर किशोरी के अपहरण का आरोप भी लगाते हुए कासना पुलिस से शिकायत की। पुलिस ने किशोरी की तलाश शुरू कर दी। बुधवार को उसकी लोकेशन हरिद्वार में मिली। पुलिस ने किशोरी और आरोपी मनीष को वहां से बरामद कर लिया। जांच में पाया गया है कि किशोरी गैंगरेप की रिपोर्ट होने के बाद भी बॉयफ्रेंड मनीष से बात कर रही थी। वह अपनी मर्जी से गई थी। पुलिस ने मेडिकल कराने के बाद किशोरी को परिजनों को सौंप दिया, जबकि आरोपी मनीष को जेल भेज दिया गया है। कासना कोतवाली इंचार्ज धनंजय मिश्र का कहना है कि गैंगरेप के फरार आरोपी मनीष को हरिद्वार से अरेस्ट किया गया है। उसके साथ पीड़ित किशोरी भी पकड़ी गई है। किशोरी आरोपी के साथ चली गई थी। किशोरी को जबरदस्ती लेकर गया था या अपनी मर्जी से गई थी, इसकी जांच की जा रही है।
मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।
Uttar Pradesh news in hindi, uttar pradesh news, उत्तर प्रदेश की खबरें, उत्तर प्रदेश के हिंदी समाचार