आयरलैंड पहुंचे पीएम मोदी, आयरिश पीएम ने गिफ्ट की जर्सी
|नई दिल्ली. पीएम नरेंद्र मोदी एक दिन के दौरे के लिए आयरलैंड पहुंच गए हैं। यहां से मोदी आज ही अमेरिका के लिए रवाना हो जाएंगे। किसी इंडियन पीएम का 60 साल में आयरलैंड का पहला दौरा है। मोदी आयरलैंड के साथ मजबूत आपसी और आर्थिक रिश्ते बढ़ाने पर बात करेंगे। यहां मोदी इंडियन कम्युनिटी के लोगों से भी मिलेंगे। 24 सितंबर को न्यूयॉर्क में मोदी का उन सीईओ के साथ डिनर होना है जिनकी कंपनी की वैल्यू 40 खरब डॉलर है। (मोदी आयरलैंड में: कर्ज से निकल मॉडल इकोनॉमी बने देश से भारत ले सकता है सबक) आयरिश पीएम से मिले मोदी पीएम मोदी ने आयरिश प्रधानमंत्री एंडा कैनी से मुलाकात की और उन्हें नेशनल आर्काइव ऑफ इंडिया की मैन्युस्क्रिप्ट गिफ्ट की। यह मैन्युस्क्रिप्ट आयरिश अधिकारियों थॉमस ओल्डहैम और सर जॉर्ज अब्राहम ग्रियर्सन से संबंधित हैं। ओल्डहैम ने भारत में पहली बार कोल मैपिंग की थी। उन्होंने भारत में जीवाश्मों के बारे में भी काफी लिखा था। सर जॉर्ज अब्राहम ग्रियर्सन ने भारत में पहला भाषा संबंधी सर्वे किया था, जो 1903 से 1928 के बीच कई वर्षों तक प्रकाशित हुआ था। वहीं एंडा…