आमिर खान ने कहा, वह विजेंदर का करियर तबाह कर देंगे
|पाकिस्तानी मूल के बॉक्सर आमिर खान ने विजेंदर सिंह के चैलेंज को मजाकिया करार दिया है। एनडीटीवी से बात करते हुए आमिर से जब विजेंदर से फाइट के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, ‘विजेंदर का चैलेंज मुझे बेहद मजाकिया लगा, मैं उसका करियर तबाह कर दूंगा।’
बॉल्टन के इस 29 वर्षीय बॉक्सर ने विजेंदर सिंह को सलाह भी दी है। आमिर ने कहा, ‘मेरे जैसे बड़े नामों को चुनौती देने से पहले उन्हें चाहिए की वह अपना अनुभव बढ़ाएं। कुछ फाइटर्स बेहद महत्वाकांक्षी हो जाते हैं।’
दो बार के वर्ल्ड चैंपियन ने हाल ही में कलाई की सर्जरी कराई है। आमिर कहते हैं कि वह विजेंदर से फाइट करना चाहेंगे लेकिन उनको कुछ साल रुककर अनुभव हासिल करना चाहिए।
आमिर का मानना है कि इस लड़ाई में इंडिया-पाकिस्तान कनेक्शन होगा जिस कारण यह फाइट इंडिया-पाकिस्तान क्रिकेट मैच की तरह हिट हो सकती है। इन सबके बावजूद आमिर ने विजेंदर की खासी तारीफें भी कीं। आमिर कहते हैं, ‘प्रफेशनल बॉक्सर बनने से पहले मैं भी विजेंदर की तरह ही था, मैंने काफी मेहनत की है, उन्हें भी इसकी जरूरत है। विजेंदर निपुण हैं लेकिन अगली दस फाइट उनके अनुभव के लिए काफी जरूरी हैं।’
आमिर ने विजेंदर के साथ दोस्ती करने की भी बात कही। उन्होंने कहा कि हम जब लड़ेंगे तब यह फाइट प्रसिद्ध होगी लेकिन में उनके समर्थन के लिए हमेशा खड़ा रहूंगा।
मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।