‘आने वाले समय में वो…’ Remo D’Souza ने तय कर दिया Raveena Tandon की बेटी राशा थडानी का भविष्य
|आजाद फिल्म का गाना उई अम्मा एक पॉपुलर आइटम सॉन्ग है। राशा थडानी इस गाने पर परफॉर्म करके घर-घर पॉपुलर हो गईं। इंटरनेट पर उनका वीडियो काफी ज्यादा वायरल हुआ। इसे अमित त्रिवेदी और मधुबंती बागची ने गाया है। भले ही फिल्म ना चली हो लेकिन राशा की इस गाने में बहुत तारीफ हुई। अब खुद डांस गुरु भी ऐसा करने से खुद को नहीं रोक पाए।