आतंकी समूहों को पाकिस्तान के सहयोग करने के रूख में कोई महत्वपूर्ण बदलाव नहीं: अधिकारी

वॉशिंगटन
ट्रंप प्रशासन के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा है कि पाकिस्तानी सरजमीं से सक्रिय आतंकी समूहों को पाकिस्तान की ओर से चुनिंदा ढंग से सहयोग करने के रख में कोई महत्वूर्ण बदलाव नहीं दिखा है।

अमेरिका के इस अधिकारी की यह टिप्पणी उस वक्त की है जब हक्कानी नेटवर्क द्वारा बंधक बनाए गए एक अमेरिकी-कनाडाई दंपति को मुक्त कराने में सहयोग को लेकर अमेरिकी अधिकारी पाकिस्तान की सराहना कर रहे हैं।

ट्रंप प्रशासन के अधिकारी ने कहा, हम उन आतंकवादी संगठनों को पाकिस्तान के चुनिंदा ढंग से सहयोग करने को लेकर कोई महत्वपूर्ण बदलाव नहीं देखते हैं जो हमारे राष्ट्रीय हित और अफगानिस्तान के खिलाफ काम करते हैं या फिर कश्मीर में क्षेत्रीय स्थिरता के लिए खतरा पैदा करते हैं।

उन्होंने कहा, इसलिए हमें कोई फैसला करने से बचना होगा और यह देखना होगा कि क्या उसके व्यवहार में बदलाव आता है।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।

America News in Hindi, अमेरिका समाचार, Latest America Hindi News, अमेरिका खबरें