आज FB OFFICE में मोदी: वुमन एंप्लॉइज को हिदायत- न पहनें शॉर्ट ड्रेस
|नई दिल्ली. फेसबुक के हेडक्वार्टर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का वेलकम करते वक्त सीईओ मार्क जुकरबर्ग ड्रेस कोड में नजर आ सकते हैं। अपने ऑफिस में टी-शर्ट, हूडी (टीशर्ट-जैकेट के साथ पहने जाने वाली अटैच कैप), जींस में दिखने वाले जुकरबर्ग की कंपनी ने सभी एंप्लॉई को 'ड्रेस कोड' फॉलो करने को कहा है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, फेसबुक ने वुमन एंप्लॉइज को स्लीवलेस शर्ट्स या शॉर्ट्स न पहनने की हिदायत दी है। इस इवेंट को कवर करने आने वाले रिपोर्टर्स को भेजी गई एडवाइजरी में फेसबुक की ओर से 'ड्रेस कोड' मेंशन किया गया है। कब फेसबुक हेडक्वार्टर जाएंगे मोदी? अमेरिका दौरे पर गए पीएम मोदी रविवार को रात साढ़े नौ बजे (इंडियन टाइम के मुताबिक) मेन्लो पार्क में फेसबुक हेडक्वार्टर जाने वाले हैं। (यह भी पढ़ें: टॉप टेक कंपनियों के CEOs से बोले मोदी- फेसबुक, टि्वटर, इंस्टाग्राम नए पड़ोसी) अब तक 37 हजार ने किया कमेंट जुकरबर्ग ने 12 सितंबर को पोस्ट कर पीएम मोदी के आने की जानकारी दी थी। उस दौरान जुकरबर्ग ने लोगों से सवाल पूछने के लिए भी कहा था। रविवार (दोपहर 1 बजे) तक 37…