आज और कल तमिलनाडु के कई हिस्सों में होगी बारिश- IMD
|अगले दो दिन तमिलनाडु के कई इलाकों में बारिश हो सकती है। मौसम विभाग ने भारी बारिश को लेकर तूतीकोरिन रामनाथ पुरम विरुधुननगर जिलों का नाम लिया है। यह जानकारी आइएमडी के डायरेक्टर जनरल एस बालचंद्रन ने सोमवार को दी।