अश्वेत वोटर्स के बीच पीछे छूट रहे हैं ट्रंप

वॉशिंगटन
राष्ट्रपति पद के लिए अपनी दावेदारी में फिर से जान डालने की कवायद के तहत रिपब्लिकन उम्मीदवार डॉनल्ड ट्रंप ने अफ्रीकी-अमेरिकी मतदाताओं को लुभाने की कोशिश की। ट्रंप ने कहा कि वह उन्हें रिपब्लिकन पार्टी से एक बार फिर उसी तरह से जोड़ना चाहते हैं, जिस तरह वे लोग अब्राहम लिंकन के दौर में पार्टी से जुड़ थे। तेजी से अपने रुझान बदलने वाले राज्य वर्जीनिया में अब लोगों का झुकाव डेमोक्रेट्स की ओर दिख रहा है।

इस राज्य में चुनावी रैली के दौरान ट्रंप ने कहा, ‘रिपब्लिकन पार्टी लिंकन की पार्टी है और मैं चाहता हूं कि हमारी पार्टी एकबार फिर से अफ्रीकी-अमेरिकी मतदाताओं का घर बन जाए। मैं एक समावेशी देश चाहता हूं और मैं एक समावेशी पार्टी चाहता हूं।’ हालिया चुनावी सर्वेक्षण दर्शाते हैं कि अश्वेत समुदायों में, विशेषकर अफ्रीकी-अमेरिकी, एशियाई-अमेरिकियों और लातिन मतदाताओं के बीच ट्रंप डेमोक्रेटिक उम्मीदवार हिलरी क्लिंटन से पीछे चल रहे हैं। इस हफ्ते ट्रंप ने अफ्रीकी-अमेरिकी उम्मीदवारों को लुभाने की कोशिश करते हुए कई भाषण दिए हैं। शनिवार को वर्जीनिया में भी उन्होंने यही किया।

ट्रंप ने कहा, ‘अश्वेत लोगों को बेहतर भविष्य के लायक इंसानों के बजाय महज वोटों के तौर पर देखने वाली हिलरी क्लिंटन की कट्टरता को हम खारिज करते हैं। हमने देखा है कि डेटरॉएट, बाल्टीमोर और शिकागो जैसे शहरों में डेमोक्रेटिक नीतियों ने किया किया है।’ ‘अब हिलरी क्लिंटन इस देश में 26 लाख अफ्रीकी-अमेरिकियों के स्वामित्व वाले कारोबारों पर कर बढ़ाकर चीजें बिगाड़ देना चाहती हैं। मेरा लक्ष्य इस देश में हर अफ्रीकी-अमेरिकी बच्चे को अमेरिकी सफलता की सीढ़ी उपलब्ध करवाना है। यह सीढ़ी है- अच्छी शिक्षा और अच्छे वेतन वाली नौकरी।’

उन्होंने कहा, ‘इसमें पसंद का स्कूल भी शामिल है। इसका अर्थ नियमनों में सुधार भी है ताकि युवा अमेरिकियों को एक छोटा बिजनस शुरू करने के लिए कर्ज मिल सके। इसका अर्थ व्यापार और आव्रजन की वे नीतियां भी हैं, जो अमेरिकी कर्मचारियों को कतार में सबसे आगे रखती हैं।’

ट्रंप ने आरोप लगाया कि हिलरी की आव्रजन नीति नौकरियां हासिल करने के मामले में अफ्रीकी-अमेरिकियों के लिए मददगार नहीं होगी। उन्होंने कहा, ‘वह वर्जीनिया के किसी बेरोजगार अफ्रीकी-अमेरिकी युवा के बजाय विदेश में रहने वाले एक शरणार्थी को नौकरी दे देंगी।’ ट्रंप ने कहा, ‘ट्रंप प्रशासन अमेरिकी कर्मचारियों को प्राथमिकता मानेगा। हमारा सिद्धांत अमेरिकावाद होगा, वैश्विकवाद नहीं। हम अमेरिका को एक देश के रूप में एकबार फिर एकजुट करेंगे। यहां साझा उद्देश्य और साझा सपनों के लिए हम अमेरिकियों के तौर पर एकजुट होंगे।’

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।

अमेरिका समाचार, अमेरिका ताजा खबर, Americas Latest News in Hindi, USA news, यूएसए खबरें,