अर्जुन की जिद के आगे समंदर भी हुआ बौना, रोज 3 KM तैरकर जाता है स्कूल
|तिरुवनंतपुरम(केरल). यहां के अलप्पुझा जिले में 14 साल का अर्जुन संतोष रोज 3 किलोमीटर तैरकर स्कूल जाता है। इसके पीछे की वजह जानकर हर कोई हैरान है। असल में ये 9th क्लास में पढ़ने वाले अर्जुन के विरोध का तरीका है ताकि वह लोगों की परेशानी की ओर सरकार और एडमिनिस्ट्रेशन का ध्यान खींच सके। 10 हजार की आबादी वाले पेरुम्बाला में 25 साल से ब्रिज बनाने की मांग हो रही है। लंबे समय तक विरोध-प्रदर्शन हुए, लेकिन जिम्मेदारों के कान में जूं तक नहीं रेंगी। लेट होने पर स्कूल में मिलती थी सजा… – बता दें कि अर्जुन का गांव पेरुम्बाला एक आईलैंड की तरह है। स्कूल या शहर जाने के लिए समंदर पार करना होता है। – हालांकि इसके लिए केरल वाटर ट्रांसपोर्ट डिपार्टमेंट की दो बोट चलती हैं। जो दिन में सिर्फ एक-एक फेरा ही लगाती हैं। – बताया जाता है कि बोट अक्सर लेट हो जाती हैं और केपिसिटी से ज्यादा भरी होती हैं। ऐसे में हादसे का खतरा रहता है। कलेक्टर ने नोटिस जारी किया – पहले अर्जुन इसी बोट से स्कूल आना-जाना करता था, लेकिन अक्सर लेट होने पर उसे टीचर पनिशमेंट देते थे। -…