अरविंद केजरीवाल सरकार को अस्थिर नहीं कर पाएगी मोदी सरकार: मनीष सिसोदिया
|दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के प्रधान सचिव राजेंद्र कुमार को भ्रष्टाचार के आरोपों पर गिरफ्तार किए जाने के बाद डेप्युटी सीएम मनीष सिसोदिया ने केंद्र सरकार पर हमला बोला। सिसोदिया ने सीधे पीएम नरेंद्र मोदी को चुनौती देते हुए कहा, ‘हम मोदी जी से कहना चाहते हैं कि आप भले एक भी अधिकारी मत छोड़िए लेकिन सीएम ऑफिस में अगर चपरासी भी बचेगा तो हम उससे ही काम करवा लेंगे।’
‘आप’ नेता संजय सिंह ने एजेंसी पर निशाना साधते हुए कहा राजेंद्र कुमार के मामले में CBI को कोर्ट से फटकार मिलने के बावजूद 7 महीने बाद मोदी जी के तोते मालिक की वफादारी में जुट गए हैं। उन्होंने कहा, ‘मोदी जी अपनी सीबीआई से चाहे जो हथकंडा अपना लो गोवा, पंजाब और देश में बुरी तरह हारोगे।’
सिसोदिया ने कहा कि पंजाब और गोवा में आम आदमी पार्टी को बढ़ता देख केंद्र सरकार घबरा गई है और घटिया स्तर पर उतर आई है। उन्होंने कहा कि दिल्ली के इन अधिकारियों की गिरफ्तारी का वक्त गंभीर सवाल पैदा करता है।
उन्होंने कहा, ‘जिस तरह से एक ही दिन में 11 वरिष्ठ अधिकारियों का दिल्ली से ट्रांसफर किया गया और अधिकारियों को गिरफ्तार किया जा रहा है, उससे साफ है कि केंद्र हमारी सरकार को अस्थिर करने की कोशिश कर रहा है। जिन राज्यों में जरूरत नहीं है, वहां भी दिल्ली के सबसे अच्छे अधिकारियों को ट्रांसफर करके भेजा जा रहा है।’
सिसोदिया ने कहा, ‘कल सर्वे आया कि पंजाब और गुजरात में आम आदमी पार्टी को शानदार प्रतिक्रिया मिला है और आज सीबीआई ने यह कदम उठाया। सिसोदिया ने कहा कि पहले भी केंद्र और दिल्ली में अलग-अलग सरकारें रही हैं, लेकिन इतने घटिया स्तर पर कोई केंद्र सरकार नहीं उतरी। उन्होंने आरोप लगाया कि दिल्ली के सीएम ऑफिस को कमजोर करने की कोशिश की जा रही है।
मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।