अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव: हिलरी क्लिंटन की ट्रंप पर बढ़त बरकरार
|अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव दिनोदिन मजेदार होता जा रहा है। रॉयटर्स के ताजतरीन पोल सर्वे में डेमोक्रेट उम्मीदवार हिलरी क्लिंटन ने रिपबल्किन उम्मीदवार ट्रंप पर बढ़त बरकरार रखी है। सर्वे के मुताबिक हिलरी ट्रंप से 6 पॉइंट्स से आगे हैं।
रॉयटर्स द्वारा मंगलवार को जारी ट्रैकिंग पोल के मुताबिक अगस्त महीने में हिलरी 41 फीसदी वोटरों की पसंद बनी हुई हैं। जुलाई में हिलरी के समर्थकों का यह दायरा 41 से 44 फीसदी के बीच बना हुआ था।
हालिया हफ्तों में अपने विवादित बयानों की वजह से लगातार सुर्खियों में बने रहे ट्रंप के समर्थकों की रेंज में काफी परिवर्तन देखने को मिला है। हालिया सर्वे के मुताबिक ट्रंप 35 फीसदी वोटरों की पसंद बने हुए हैं।
सर्वे में शामिल 24 फीसदी मतदाताओं ने दोनों ही उम्मीदवारों को नकार दिया है। 2012 में इस बिंदु पर राष्ट्रपति बराक ओबामा रिपब्लिकन उम्मीदवार रोमनी से करीब इतने ही अंतर से आगे थे। तब ओबामा 46 फीसदी वोटरों की पसंद थे जबकि रिपब्लिकन उम्मीदवार को 41 फीसदी वोटरों का साथ मिला था।
मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।
अमेरिका समाचार, अमेरिका ताजा खबर, Americas Latest News in Hindi, USA news, यूएसए खबरें,