अमेरिकी बाजार में उपस्थिति बढ़ाएगी जेट एयरवेज
| वर्तमान में, जेट एयरवेज नई दिल्ली से नेवार्क के लिए दैनिक सीधी उड़ान सेवा दे रही है, जबकि एतिहाद अमेरिका के छह शहरों के लिए उडान सेवाएं दे रही है. कंपनी सूत्रों ने बताया, ‘अमेरिकी बाजार में ढेरों अवसर हैं और हम वहां अपनी उपस्थिति बढ़ाना चाहेंगे। फिलहाल इस संबंध में कोई योजना नहीं है, लेकिन हम निश्चित तौर पर जल्द ही योजना का खाका तैयार करेंगे।’ गौरतलब है कि पिछले साल की शुरआत में भारतीय विमानन सुरक्षा की रेटिंग घटा दिए जाने से जेट एयरवेज को न्यू यॉर्क के लिए उड़ान सेवा शुरु करने औक शिकागो के लिए सेवा दोबारा शुरु करने की अपनी योजना ठंडे बस्ते में डालनी पड़ी थी। रेटिंग घटाए जाने के बाद घरेलू विमानन कंपनियों को अमेरिका के लिए नई सेवाएं शुरु करने या वहां की विमानन कंपनियों के साथ कोड शेयर समझौता करने से रोक दिया गया था।
नरेश गोयल प्रवर्तित जेट एयरवेज अमेरिका में अपनी सेवाओं का विस्तार करने के लिए जल्द ही योजना का खाका तैयार करेगी। पिछले सप्ताह ही फेडरल एविएशन एडमिनिस्ट्रेशन (एफएए) ने भारतीय विमानन सुरक्षा की रेटिंग बढ़ाकर वर्ग-1 की कर दी है जिसको लेकर जेट एयरवेज उत्साहित है। सूत्रों ने कहा कि विमानन कंपनी इस कवायद में अपनी रणनीतिक निवेश साझीदार एतिहाद को भी भरोसे में लेगी।
मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।