अमेरिका से आए अवैध प्रवासियों का क्या होगा? किन पर होगी कार्रवाई, कौन बचेगा? यहां पढ़िए सबकुछ
|Illegal Immigrants अमेरिका से अवैध भारतीय प्रवासियों की पहली खेप बुधवार को भारत आई। अमृतसर एयरपोर्ट पर विमान उतरा क्योंकि ज्यादातर अवैध प्रवासी पंजाब के ही थे। सवाल यह उठता है कि इन भारत आए इन अवैध प्रवासियों का क्या होगा? क्या इन पर भारत में कार्रवाई होगी? किन प्रावधानों में कार्रवाई होगी और कौन इससे बच सकता है। यहां पढ़िए पूरी डिटेल।