अमेरिका ने पठानकोट जांच में दिया ‘महत्वपूर्ण सहयोग’: दूतावास
|नई दिल्ली
अमेरिकी दूतावास ने कहा है कि पठानकोट आतंकी हमले की जांच में अमेरिका ने भारत को ‘महत्वपूर्ण सहयोग’ दिया है। आपसी कानूनी सहयोगी समझौता (MLT) के तहत अमेरिका से सबूत के लिए किस तरह मदद के लिए अनुरोध किया जा सकता है, इसके लिए अमेरिकी न्याय विभाग और FBI भी भारतीय जांचकर्ताओं और अभियोजकों की मदद करेगा।
अमेरिकी दूतावास ने कहा है कि पठानकोट आतंकी हमले की जांच में अमेरिका ने भारत को ‘महत्वपूर्ण सहयोग’ दिया है। आपसी कानूनी सहयोगी समझौता (MLT) के तहत अमेरिका से सबूत के लिए किस तरह मदद के लिए अनुरोध किया जा सकता है, इसके लिए अमेरिकी न्याय विभाग और FBI भी भारतीय जांचकर्ताओं और अभियोजकों की मदद करेगा।
अमेरिकी दूतावास ने एक बयान में कहा, ‘MLT कार्यशाला मुंबई में दो दिन के लिए होगी और भारत स्थित जांचों में इस्तेमाल के लिए भारत की अमेरिका में स्थित सबूतों के लिए तेजी की मांग के लिए मामले से जुड़े आग्रहों पर ध्यान केंद्रित होगा।’ इसमें कहा गया है कि MLT कार्यशाला सहयोग बढ़ाने और सूचना साझा करने में अमेरिकी और भारतीय कानून प्रवर्तन अधिकारियों की वृहद कोशिशों का हिस्सा है।
बयान में कहा गया, ‘हाल में न्याय विभाग और लीगल अताशे के FBI कार्यालय ने 2016 के शुरुआती जनवरी में पठानकोट एयरबेस पर हमले की जारी जांच में भारत सरकार को महत्वपूर्ण सहयोग प्रदान किया है।’
मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।
अमेरिका समाचार, अमेरिका ताजा खबर, Americas Latest News in Hindi, USA news, यूएसए खबरें,