अमीर बुड्ढों को डेट करती है ये लड़की, हर हफ्ते कमाती है 64 हजार रु.
|इंटरनेशनल डेस्क. ऑस्ट्रेलिया की 21 साल की ओलिविया ने अपनी शुगर बेबी की लाइफ का खुलासा किया है। वो यूनिवर्सिटी ऑफ क्वींसलैंड से पढ़ाई कर रही हैं। अपने खर्च और ट्यूशन फीस के लिए वो शुगर डैडीज को डेट करती हैं। उसकी हर हफ्ते की कमाई करीब 64 हजार रुपए तक है। अपना मकान खरीदने का है सपना… – ब्रिस्बेन की रहने वाली ओलिविया आर्ट की स्टूडेंट है और फोर्थ ईयर की पढ़ाई पूरी कर रही है। – वो बूढ़े लोगों से मिलने के लिए बेताब थी और इसीलिए उसने पिछले साल जुलाई में डेटिंग वेबसाइट 'सीकिंग अरेंजमेंट' ज्वाइन की। – ओलिविया के मुताबिक, 'सीकिंग अरेंजमेंट' बाकी डेटिंग वेबसाइट से बहुत अलग है और उतना ही अलग बूढ़ों को डेट करना है। – उसका कहना है कि इसमें दोनों को एक दूसरे की जरूरतें समझना बहुत जरूरी हो जाता है। ताकि ये समझ सकें कि हमें एक दूसरे को क्या प्रोवाइड कराना है। -ओलिविया का कहना है कि एक बुजुर्ग व्यक्ति से फाइनेंशियल मदद मिलने से मुझे पढ़ने के लिए काफी वक्त मिल जाता है। – ओलिविया हर हफ्ते में 16 हजार से 64 हजार रुपए तक कमा लेती हैं। उसने कहा कि इससे होने वाली कमाई…