अमिताभ से लता मंगेशकर तक, जब मुहम्मद अली के साथ नजर आए ये स्टार्स
|मुंबई: 74 साल की उम्र में लेजेंडरी बॉक्सर मुहम्मद अली का निधन हो गया है। सांस लेने में तकलीफ होने के चलते गुरुवार को उन्हें फीनिक्स (यूएस) के हॉस्पिटल में एडमिट करवाया गया था। शनिवार को उन्होंने अंतिम सांस ली। वैसे, वर्ल्ड चैम्पियन रहे मुहम्मद अली का कनेक्शन बॉलीवुड स्टार्स के साथ भी रहा है। अमिताभ बच्चन, मोहम्मद रफी, लता मंगेशकर और दारा सिंह के साथ वे नजर आ चुके हैं। ट्वीट कर स्टार्स ने दी श्रद्धांजलि… – मुहम्मद अली के निधन पर अमिताभ बच्चन, अभिषेक बच्चन, ऋषि कपूर, जॉन अब्राहम समेत कई स्टार्स ने ट्विटर के जरिए उन्हें श्रद्धांजलि दी। – अमिताभ बच्चन ने ट्वीट करते हुए लिखा, "Rest in peace legend @MuhammadAli #FloatLikeAButterfly #StingLikeABee #GOAT" – ऋषि कपूर ने लिखा, "RIP. Muhammad Ali.Was at a function with him in Bahrain think early 80's. He was unwell and he called me"pretty boy" – अभिषेक बच्चन ने ट्वीट किया, "Crushed! @MuhammadAli was the 1st sportsman I was told about by @SrBachchan. He was inspirational and an idol." – जॉन अब्राहम ने लिखा, ""Float like a butterfly , sting like a bee" sad sad sad day #MuhammadAli" – अर्जुन कपूर ने ट्वीट किया, "He did float like a butterfly and stung like a bee Mohammad Ali was an inspiration to all of us RIP" मुहम्मद अली के साथ बॉलीवुड स्टार्स की चुनिंदा फोटोज देखने…