अमिताभ बच्चन को कॉन्स्टिपेटेड फेस एक्टर बुलाते थे डायरेक्टर:शेखर सुमन का खुलासा- देखते ही प्रोड्यूसर कहते थे इसे सेट पर किसने घुसने दिया, बाहर निकालो

बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन आज भले ही किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं, हालांकि उनके करियर की शुरुआत में एक दौर ऐसा भी था, जब लोग उनके कद, शक्ल और आवाज का मजाक उड़ाकर रिजेक्ट कर दिया करते थे। हाल ही में शेखर सुमन ने एक इंटरव्यू के दौरान खुलासा कर बताया है कि कई डायरेक्टर अमिताभ बच्चन को कॉन्स्टिपेटेड चेहरे वाला एक्टर कहते थे। वहीं कुछ प्रोड्यूसर ऐसे भी थे, जिन्हें अमिताभ का सेट पर आना पसंद नहीं था। हाल ही में बॉलीवुड हंगामा को दिए एक इंटरव्यू के दौरान शेखर सुमन ने अमिताभ बच्चन के फिल्म इंडस्ट्री में शुरुआती दिनों पर बात की है। उन्होंने कहा है, मैं ये जानता हूं क्योंकि शशि कपूर ने मुझे बताया था। उन्होंने कहा था कि यहां कई ऐसे प्रोड्यूसर्स हैं, जो आज अमिताभ बच्चन के बिना काम नहीं करते हैं, लेकिन एक समय में यही वो प्रोड्यूसर थे, जो उन्हें देखकर कहते थे, ओह माय गॉड, ये कॉन्स्टिपेडेट शक्ल का एक्टर फिर काम मांगने आ गया। उसे सेट से बाहर निकालो, उसे अंदर किसने आने दिया। जब वो ऑल इंडिया रेडियो में न्यूज रीडर का ऑडिशन देने गए थे तो बुरी आवाज के चलते उन्हें रिजेक्ट कर दिया गया था। ये कितना बड़ा संयोग है। उन लोगों ने कहा था कि अमिताभ बच्चन की आवाज अच्छी नहीं हैं। वहीं कुछ कहते थे कि वो ज्यादा लंबे हैं। अमिताभ बच्चन पर लगा था फ्लॉप एक्टर का ठप्पा बता दें कि अमिताभ बच्चन 1963 में काम की तलाश करते हुए इलाहाबाद (अब प्रयागराज) से कोलकाता पहुंचे थे। शिपिंग कंपनी में काम करने के बाद वो अपनी किस्मत आजमाने मुंबई आए थे। जब उन्होंने ऑल इंडिया रेडियो में ऑडिशन दिया था, तो उस जमाने की मशहूर आवाज रहे अमीन सयानी ने उन्हें ये कहते हुए भगा दिया था कि लोग उनकी आवाज सुनकर डर जाएंगे। कई दिनों की मशक्कत के बाद अमिताभ बच्चचन को 1969 की फिल्म सात हिंदुस्तानी में काम मिला था। ख्वाजा अब्बास की इस फिल्म के लिए उन्हें 5 हजार रुपए मिले थे। फिल्मों में आने के बावजूद अमिताभ की शुरुआती कई फिल्में फ्लॉप होती चली गईं, जिससे उन पर फ्लॉप एक्टर का ठप्पा लग गया था। करीब 12 फ्लॉप फिल्में देने के बाद 1973 की फिल्म जंजीर से अमिताभ बच्चन को स्टारडम मिला था। शेखर सुमन की बात करें तो हाल ही में एक्टर संजय लीला भंसाली की सीरीज हीरामंडीः द डायमंड बाजार में नजर आए हैं। जल्द ही सीरीज का दूसरा सीजन आने वाला है, जिसकी ऑफिशियल अनाउंसमेंट हो चुकी है।

बॉलीवुड | दैनिक भास्कर