अमिताभ ने ब्लॉग पर बताया- TE3N की शूटिंग के दौरान पसलियों में लगी चोट
|मुंबई. अमिताभ बच्चन को फिल्म ‘टीई3एन’ की शूटिंग के दौरान पसलियों में चोट लगी है। गुरुवार को ब्लॉग के जरिए अमिताभ ने इस बारे में बताया। उनकी फिल्म 'वजीर' इसी शुक्रवार को रिलीज हो रही है। अमिताभ ने क्या बताया चोट के बारे में… – मेरी रिब केज (पसलियों) में चोट लगी है, लेकिन चिंता की कोई बात नहीं है। – दर्द हो रहा है… डॉक्टर्स की एडवाइज पर सेंकाई कर रहा हूं। पेन किलर ले रहा हूं। – 48 घंटे में ठीक हो जाऊंगा। एक्स-रे और एमआरआई भी किए जा सकते हैं। ट्वीट भी किया – बता दें कि अमिताभ इस समय कोलकाता में है। उन्होंने यह जानकारी ट्विटर पर भी शेयर की है। – चोट के बावजूद अमिताभ अपनी फिल्म 'वजीर' के प्रचार में जुटे हुए हैं। आगे की स्लाइड में देखें … अमिताभ का ट्वीट…