अब ‘साथी’ के साथ मुफ्त ऑनलाइन कोचिंग करेंगे छात्र, प्राइवेट संस्थानों पर नकेल कसने की तैयारी में सरकार

केंद्रीय शिक्षा मंत्री ने बुधवार को राज्यसभा में एक सवाल का जवाब देते हुए स्पष्ट कर दिया कि सरकार छात्रों को कोचिंग सेंटरों की दुनिया से बाहर लाना चाहती है और इसके लिए कानूनी और सामाजिक हर प्रयास किए जाएंगे। इसमें सरकारी साथी कारगर होगा। शिक्षा मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी के मुताबिक आने वाले दिनों में इसे निजी ऑनलाइन कोचिंग के मुकाबले खड़ा करने की तैयारी है।

Jagran Hindi News – news:national