अब रेल से भी कम किराए में करें हवाई यात्रा, स्पाइसजेट का 599 रूपए का ऑफर
|नई दिल्ली। स्पाइसजेट ने फेयरवॉर को एक कदम और आगे ले जाते हुए “चीपर-दैन-ट्रेन-फेयर्स” नाम से सेल शुरू की है। बुधवार से शुरू हुई यह सेल तीन दिन की है और इसमें एक तरफ की टिकट 599 रूपए में बेची जा रही है। इस ऑफर के तहत 11 फरवरी से 13 फरवरी तक बुकिंग कर सकते हैं और यात्रा 1 जुलाई से 24 अक्टूबर तक की जा सकती है। यही नहीं स्पाइसजेट ने इसी दौरान 3499 रूपए में विदेश यात्रा का भी ऑफर दिया है। यह फेयर नॉन-रिफंडेबल और नॉन-चेंजेबल हैं।पिछले कुछ समय से ज्यादातर एयरलाइंस इस तरह के ऑफर्स ला रहे हैं, ताकि लीन सीजन में भी यात्रियों को लुभाया जा सके। डोमेस्टिक ट्रेवल के लिए जनवरी-मार्च और जुलाई-सितंबर ऑफ सीजन माना जाता है। स्पाइसजेट से पहले जेट एयरवेज, इंडिगो, गोएयर और एयरएशिया इंडिया भी इस तरह के ऑफर्स ला चुके हैं।