अब आसान नहीं होगा ‘तारक मेहता..’ का कंटेंट यूज करना:दिल्ली हाईकोर्ट ने मेकर्स के पक्ष में सुनाया फैसला, प्रोड्यूसर असित मोदी ने जताई खुशी

टीवी के पॉपुलर शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ के मेकर्स ने बीते दिनों दिल्ली हाईकोर्ट में एक याचिका दायर की थी। इस याचिका में मेकर्स ने उन यूट्यूब चैनल, सोशल मीडिया अकाउंट्स और वेबसाइट्स के खिलाफ एक्शन लेने के लिए कहा जो शो के वीडियो और डायलॉग्स का धड़ल्ले से इस्तेमाल कर रहे थे। अब मेकर्स की अपील पर सुनवाई करते हुए दिल्ली हाईकोर्ट ने कई यूट्यूब चैनलों, वेबसाइट्स और सोशल मीडिया अकाउंट्स के खिलाफ आदेश जारी किया है। इस आदेश के मुताबिक अब कोई भी शो के इंटलेक्चुअल राइट्स का उल्लंघन नहीं कर सकेगा। मेकर्स के अलावा कोई यूज नहीं कर सकेगा कंटेट जस्टिस मिनी पुष्करण ने 14 अगस्त को यह ऑर्डर पास किया जिसमें कहा गया है कि अब मेकर्स के अलावा कोई भी शो का कंटेंट का यूज नहीं कर सकता। अब अगर किसी ने इस शो के कैरेक्टर्स की नकल की, एआई फोटो, डीपफेक और एनिमेटेड वीडियो बनाया तो उसे खिलाफ कानूनी कार्रवाई होगी। कॉपीराइट नियमों का उल्लंघन माना जाएगा बार एंड बेंच के मुताबिक इस याचिका की सुनवाई के बाद कोई भी व्यक्ति, मालिक कर्मचारी या एजेंट, किसी भी तरीके से ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ के कंटेंट और डायलॉग्स की होस्टिंग, स्ट्रीमिंग, ब्रॉडकास्ट, कम्युनिकेशन या प्रेजेंटेशन नहीं कर सकता है। इसे कॉपीराइट नियमों का उल्लंघन और रजिस्टर ट्रेडमार्क का उल्लंघन माना जाना जाएगा। कोर्ट ने मैसेज दिया कि इस तरह का उल्लंघन स्वीकार नहीं: असित मोदी कोर्ट के इस आदेश पर शो के प्रोड्यूसर असित कुमार मोदी ने खुशी जाहिर की है। मोदी ने कहा- ‘इस शो को कई लोगों ने ढ़ेर सारा प्यार मिला है। हम दिल्ली हाईकोर्ट के शुक्रगुजार हैं जिन्होंने हमारी इंटेलेक्चुअल प्रॉपर्टी को बचाने की जरूरत काे समझा। इस ऑर्डर के जरिए कोर्ट ने सीधा मैसेज दिया है कि इस तरह के उल्लंघन को स्वीकार नहीं किया जाएगा।’ क्या है पूरा मामला टीवी पर सबसे लंबे चलने वाले शोज में से एक ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ बीते कुछ सालों से कई वजहों से विवादों में रहा है। पहले दिशा वकानी, फिर शेलेष लोढ़ा और फिर जेनिफर मिस्त्री समेत कई कलाकारों ने शो छोड़ा। इन सभी ने मेकर्स पर गंभीर आरोप भी लगाए जिससे शो की टीआरपी प्रभावित हुई। मेकर्स ने कहा- कई यूजर्स अश्लील वीडियो बना रहे शो की गिरती पॉपुलैरिटी देखते हुए मेकर्स ने दिल्ली हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया था और याचिका दायर की थी। मेकर्स ने कई सोशल मीडिया अकाउंट्स और वेबसाइट पर अनऑथराइज्ड तरीके से उनके प्रोडक्ट बेचने का आरोप लगाया था। यह भी कहा था कि कई सोशल मीडिया यूजर्स शो के कैरेक्टर का यूज करके डीपफेक और अश्लील वीडियोज बना रहे हैं।

बॉलीवुड | दैनिक भास्कर