अफगानिस्तान: कांधार में नाटो के काफिले पर हमला
|अफगानिस्तान के कांधार शहर में रविवार को नाटो के नेतृत्व वाली गठबंधन सेना के काफिले पर हुए एक आत्मघाती हमले में एक अफगानी महिला की मौत हो गई और चार अन्य नागरिक घायल हो गए।
समाचार एजेंसी शिन्हुआ के अनुसार, एक अधिकारी ने बताया कि यह विस्फोट स्थानीय समयानुसार दोपहर दो बजे दक्षिणी प्रांत कांधार की राजधानी कांधार शहर के पुलिस जिला पांच में एक सड़क के किनारे हुआ। यह सड़क शहर को अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे से जोड़ती है। अधिकारी ने बताया, ‘शुरुआती जानकारी के अनुसार विस्फोट में एक महिला की मौत हुई है और चार अन्य नागरिक घायल हुए हैं। लेकिन काफिले में मौजूद किसी विदेशी को चोट नहीं पहुंची, क्योंकि वे बम प्रूफ वाहनों में बैठे हुए थे।’
प्रत्यक्षदर्शी अहमद ने कहा, ‘जब अंतर्राष्ट्रीय सेना का एक दल हमारे पड़ोस से गुजर रहा था, तभी हमने एक भयानक विस्फोट की आवाज सुनी। अब पूरे स्थान को बंद कर दिया गया है और कोई भी नहीं जानता कि विस्फोट के पास स्थित निवासियों का क्या हुआ।’ अहमद ने कहा, ‘विस्फोट से कई वाहन और पास के घर भी क्षतिग्रस्त हुए हैं।’ अभी तक किसी संगठन ने इस हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है।
मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।