अफगानिस्तान: इंडियन कॉन्स्युलेट पर हमला रोकने गवर्नर ने खुद उठाई थी बंदूक

काबुल. इंडियन कॉन्स्युलेट को हमले से बचाने के लिए यहां के एक गवर्नर अता मोहम्मद नूर खुद असॉल्ट राइफल लिए अपने ऑफिस से बाहर निकल आए। गवर्नर की यह फोटो इंटरनेट पर वायरल हुई है। रविवार रात मजार-ए-शरीफ में इंडियन कॉन्स्युलेट के पास कुछ हथियारबंद आतंकियों ने हमला कर दिया था।   अपने दफ्तर से बाहर निकलकर गर्वनर ने क्या किया…   – अता मोहम्मद नूर, अफगानिस्तान के बाल्ख सूबे के गवर्नर हैं। जहां आतंकी हमला हुआ, वहीं पास में उनका दफ्तर है। – जो फोटो वायरल हुई है, उसमें वे असॉल्ट राइफल लिए नजर आ रहे हैं। – दूसरे फोटो में वे मजार-ए-शरीफ में इंडियन कॉन्स्युलेट के बाहर सैनिकों से बात करते नजर आ रहे हैं।   इंडियन एम्बेसडर ने किया था ट्वीट…   – अफगानिस्तान में इंडियन एम्बेसडर अमर सिन्हा ने हमले के वक्त ट्वीट किया था, 'स्पेशल फोर्स द्वारा मजार में ऑपरेशन जारी है।' – उन्होंने आगे लिखा था, 'हैवी फाइटिंग जारी है। खुद गवर्नर अता मॉनिटर कर रहे हैं। सभी कॉन्स्युलेट सेफ हैं।'   पहले दो बार कब हुआ था यहां हमला…   – काबुल में इंडियन कॉन्स्युलेट पर 2008 और…

bhaskar