अनुष्का से काजल तक, जानें फिल्मों से कितना कमाती हैं ये 13 साउथ Actress
|एंटरटेनमेंट डेस्क। साल 2017 की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'बाहुबली : द कन्क्लूजन' 28 अप्रैल को रिलीज हो रही है। फिल्म में अनुष्का शेट्टी और तमन्ना भाटिया अहम रोल में हैं। अनुष्का इस वक्त साउथ की हाइएस्ट पेड एक्ट्रेसेस में से एक हैं। वो फिलहाल एक फिल्म के लिए करीब 4 करोड़ रुपए चार्ज करती हैं। वहीं तमन्ना को एक फिल्म के करीब 1 करोड़ रुपए मिलते हैं। 'बाहुबली' में प्रभास की मां का किरदार प्ले कर चुकीं हैं अनुष्का… 'बाहुबली' में अनुष्का ने प्रभास की मां महारानी देवसेना का किरदार प्ले किया है। फिल्म में ब्राउन रंग की साड़ी, बिखरे हुए बाल और बेड़ियों से बंधी हुई देवसेना असल में काफी ग्लैमरस हैं। कई तमिल और तेलुगु फिल्मों में काम कर चुकीं अनुष्का का असली नाम स्वीटी शेट्टी है। 7 नवंबर, 1981 को जन्मीं अनुष्का ने 2005 में रिलीज तेलुगु फिल्म 'सुपर' से डेब्यू किया था। 34 वर्षीय अनुष्का 'बाहुबली' के अलावा Vikramarkudu (2006), अरुंधति (2009), वेदम (2010), रुद्रमादेवी (2015) और सिंघम सीरीज जैसी हिट फिल्मों में काम कर चुकी हैं। काजल अग्रवाल 'स्पेशल 26' और 'सिंघम' जैसी हिंदी फिल्मों में काम…