अनुष्का ने बड़े भाई संग देखी \’बदलापुर\’, सिद्धार्थ-आलिया अलग-अलग पहुंचे
|(बाईं ओर कजिन कर्नेश के साथ अनुष्का, दाईं ओर आलिया भट्ट और सिद्धार्थ मल्होत्रा) मुंबई. शुक्रवार को कई बॉलीवुड सेलेब्स को पीवीआर सिनेमा में स्पॉट किया गया। सिद्धार्थ मल्होत्रा, आलिया भट्ट, करण वाही अनुष्का शर्मा और उनके बड़े भाई कारनेश ने यहां फिल्म 'बदलापुर' देखी। दिलचस्प बात यह है कि अब तक जहां आलिया और सिद्धार्थ एक साथ नजर आते थे, वहीं इस बार वे सिनेमा हॉल अलग-अलग पहुंचे थे। आलिया जहां अपनी दो फ्रेंड्स के साथ थीं, वहीं सिद्धार्थ भी किसी अन्य लड़की के साथ नजर आए। इतना ही नहीं, सिनेमा हॉल से भी आलिया को पहले निकलते देखा गया, उसके कुछ समय बाद सिद्धार्थ बाहर आते दिखाई दिए। बता दें कि श्रीराम राघवन के निर्देशन में बनी फिल्म 'बदलापुर' में वरुण धवन ने मुख्य भूमिका निभाई है और वे सिद्धार्थ, आलिया और अनुष्का के अच्छे फ्रेंड हैं। आगे की स्लाइड्स में देख सकते हैं पीवीआर सिनेमा में नजर आए बॉलीवुड सेलेब्स की कुछ फोटोज…