अनंत-राधिका की शादी 12 जुलाई को… VVIP और खास लोगों के लिए छपे दो कार्ड, भगवान-वेद और भव्यता से लैस है निमंत्रण पत्र
|अनंत 12 जुलाई को राधिका मर्चेंट के साथ विवाह सूत्र में बंधने जा रहे हैं। शादी का कार्यक्रम मुंबई में ही होगा। भारत में होने वाली सबसे भव्य शादी समारोह में परंपरा और भव्यता का मिश्रण देखने को मिलेगा। अनंत-राधिका की शादी की तैयारियों के बीच दो तरह के निमंत्रण पत्र सामने आए हैं। वीवीआईपी और खास लोगों के लिए है शादी का कार्ड।