‘अद्भुत अनुभव’, तेजस LCA का सिम्युलेटर पर अनुभव करने के बाद बोले राजनाथ सिंह, फोटो शेयर भी की
|राजनाथ सिंह ने सिम्युलेटर के काकपिट पर बैठे हुए अपनी एक तस्वीर पोस्ट की। एक प्रशिक्षित पायलट उसके बगल में बैठा था और नियंत्रण कर रहा था। रक्षा मंत्री बोले कि उन्हें तेजस एलसीए को उड़ाने में अच्छे अनुभव की प्राप्ति हुई।