अजहरुद्दीन ने बीमार सिद्धू को दिया सरप्राइज
| डीप वेन थ्रोम्बोसिस (DVT) नाम की जानेलवा बीमारी से जूझ रहे पूर्व क्रिकेटर और कॉमेंटेटर नवजोत सिंह सिद्धू से मिलने इंडियन क्रिकेट टीम के पूर्व कैप्टन मोहम्मद अजहरुद्दीन पहुंचे। अजहर बुधवार को दिल्ली के इंदरप्रस्थ अपोलो अस्पताल सिद्धू को देखने पहुंचे। सिद्धू का डीवीटी नामक बीमारी का इलाज चल रहा है और वह ठीक हो रहे हैं। जब अजहरुद्दीन अस्पताल पहुंचे तो अस्पताल के स्टाफ ने उनसे पूछा कि वह किससे मिलने आए हैं तो उन्होंने जवाब दिया कि उनका भाई हॉस्पिटल में ऐडमिट है, अजहर ने सिद्धू को सरप्राइज दिया। सिद्धू ने अपनी और अजहर की फोटो ट्वीट भी की और उन्होंने लिखा कि पुराना सोना, पुरानी शराब और पुराने दोस्त हमेशा बेस्ट रहते हैं। Old Gold, old wine, old friends – still the Best! pic.twitter.com/cz83GWAUJh — Navjot Singh Sidhu (@sherryontopp) October 8, 2015 सिद्धू और अजहर के रिश्ते 1996 में इंग्लैंड दौरे के समय खराब भी हुए थे जब अजहर इंडियन टीम के कैप्टन और सिद्धू टीम के बैट्समैन थे। कैप्टन अजहरुद्दीन के साथ मतभेद होने के कारण उन्हें दौरे पर नहीं ले जाया गया था। सिद्धू के टीम में न होने से सौरभ गांगुली के लिए टेस्ट टीम में जगह बनी थी।
मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।