अच्छा होगा गांधी की फोटो नोटों से हटा दी जाए, करप्ट नेता गलत कामों में इस्तेमाल करते हैं पैसे: बोले बापू के पड़पोते तुषार
|नई दिल्ली. महात्मा गांधी के पड़पोते तुषार गांधी ने शनिवार को कहा कि अच्छा होगा नोटों से बापू की तस्वीर हटा दी जाए। तुषार ने कहा कि जिस तरह से करप्ट नेता गलत कामों में पैसे का इस्तेमाल करते हैं, यही बेहतर है कि गांंधी की फोटो नोटों पर ना हो। बता दें कि खादी उद्योग के कैलेंडर में मोदी का फोटो लगाए जाने पर उन्होंने नाराजगी जाहिर की थी। इस मुद्दे पर तुषार ने सबसे पहले Dainikbhaskar.com से खास बातचीत में कहा था कि कहीं ऐसा ना हो कि बापू को नोटों से ही गायब कर दिया जाए। पढ़ें, तुषार गांधी से पूरी बातचीत… Q- क्या मोदी सरकार गांधीजी को भुलाने की कोशिश कर रही है? A- बिल्कुल। सरकार बापू को भुलाने को पूरी कोशिश में है। सरकार चाहती है कि बापू की जगह दूसरों को बैठा दें। पीएम सिर्फ अपनी इमेज बनाने के लिए बापू के नाम का इस्तेमाल करते हैं। डायरी और कैलेंडर से बापू की फोटो हटाना पहले से सोचा-समझा कदम था। Q- क्या ये अफसरों की गलती है? A- ये उनकी मजबूरी है, क्योंकि अपने काम से तो वो कभी सराहना पा नहीं सकते हैं। इसीलिए ऐसे गलत फैसले ले रहे हैं। ये एक तरह से चमचागीरी है। Q-…