अगर एक्ट्रेस नहीं होतीं Ananya Panday तो खोलती खुद की दुकान, बताया किस चीज से है सबसे ज्यादा प्यार
|अनन्या पांडे ने फिल्मों के बाद अब वेब सीरीज में भी डेब्यू कर लिया है। उनकी कॉल मी बे बीते दिन 5 सितंबर को ही अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज हुई है जिसमें उन्होंने एक अमीर शहजादी के स्ट्रगल पीरियड को दर्शाया है। हाल ही में दैनिक जागरण से खास बातचीत करते हुए अनन्या ने बताया कि अगर वह एक्ट्रेस नहीं होती तो उनका दूसरा करियर ऑप्शन क्या होता।