अक्षय के साथ हाउसफुल 5 के सेट पर हुआ हादसा:एक्टर की आंख में लगी चोट, डॉक्टर ने शूट न करने की एडवाइस दी

अक्षय कुमार अपनी आगामी फिल्म हाउसफुल 5 की शूटिंग कर रहे थे। जिस दौरान उनके साथ सेट पर एक हादसा हो गया। फिल्म के लिए एक एक्शन सीक्वेंस शूट करते टाइम एक्टर की आंख में चोट लग गई है। एक्शन सीन शूट करते समय हुआ हादसा हिंदुस्तान टाइम्स के मुताबिक, अक्षय कुमार को आंख में चोट स्टंट करने के दौरान लगी है। शूट के समय एक उड़ती हुई चीज एक्टर की आंख में लग गई। आंख पर चोट लगने के तुरंत बाद फिल्म के सेट पर ही आई स्पेशलिस्ट को बुलाया गया। डॉक्टर ने अक्षय की आंख चेक की और आंख पर पट्टी बांध दी। एक्टर को डॉक्टर ने शूट न करने और रेस्ट करने की सलाह दी है। डॉक्टर ने शूट न करने की सलाह दी फिल्म की शूटिंग आखिरी स्टेज पर है। अक्षय को चोट लगने के कारण फिल्म की शूटिंग थोड़ी देर के लिए रोक दिया गया था, लेकिन उसके बाद वापस शूट शुरू कर दिया गया। हालांकि, अक्षय के सीन्स को अभी रोक दिया गया है। अब इन सीन्स को उनकी रिकवरी के बाद ही शूट किया जाएगा। साल 2025 में रिलीज होगी फिल्म हाउसफुल 5 की बात करें तो फिल्म में अक्षय कुमार के साथ रितेश देशमुख, अभिषेक बच्चन, श्रेयस तलपड़े, चंकी पांडे, जैक्लीन फर्नांडिज, नरगिस फाखरी, फरदीन खान, समेत कई बड़े स्टार शामिल हैं। इस फिल्म को तरुण मनसुखानी डायरेक्ट कर रहे हैं। फिल्म 6 जून 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

बॉलीवुड | दैनिक भास्कर